Threads of our hearts
कहते हैं, हर किसी का बचपन एक जैसा नहीं होता। यह कहानी है धरा की, जिसे अंधविश्वास के चलते राजस्थान के छोटे कुंवर से बंधे एक अनजाने रिश्ते में बांध दिया गया। दूसरी ओर, आद्विक राणा, जो अपने बचपन के रिश्ते को तोड़ने राजस्थान आया है, एक अजनबी लड़की से पहली ही नजर में प्यार कर बैठता है। क्या वह जान पाएगा कि वह लड़की वही है, जिसे उसने तोड़ने के लिए तलाशा था? जानने के लिए पढ़िए, "Threads Of Our Hearts"